स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज तो खत्म हो गई, और टीम इंडिया क्लीन स्वीप भी हो गई लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की, तीन मैच की सीरीज में अय्यर ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की, और ये टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में ऐसा बल्लेबाजी ऑर्डर है जिसके लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश भारतीय टीम को अभी से नहीं बल्कि युवराज सिंह के टीम से बाहर होने के बाद से ही रही है, कई बल्लेबाजों को इस नंबर पर आजमाया गया लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर खुद को ज्यादा समय तक नहीं रख पा रहा था, या यूं कहें कि खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर हो जा रहा था लेकिन जब से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया है उन्होंने हर मोर्चे में खुद को साबित किया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी हाल ही में वनडे सीरीज में उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया है.
सीरीज में टॉप स्कोरर रहे अय्यर
श्रेयस अय्यर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच की इस वनडे सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, श्रेयस अय्यर ने 3 मैच में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए जिसमें अय्यर ने 1 शतकीय पारी खेली तो वहीं 2 अर्धशतक भी लगाए. जिसमें 103 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा.
सीरीज के पहले वनडे मैच में अय्यर ने 107 गेंद में शानदार 103 रन की पारी खेली, इसके बाद सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 52 रन की पारी खेली और सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 62 रन की पारी खेली.
इस तरह से अय्यर ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर से खुद को साबित किया है, और अबतक जितने भी मौके उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए मिले उन्होंने खुद को साबित किया.
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर की इस बल्लेबाजी को देखकर तो यही लग रहा कि नंबर-4 पर भरोसेमंद बल्लेबाज की तलाश टीम इंडिया की खत्म होती नजर आ रही है.