एक्टर श्रेयस तलपदे (Shreyas Talpade) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ (Kapkapiii) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है. ट्रेलर में मजाक मस्ती और हॉरर का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

‘कंपकंपी’ का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत होती लाइट जाने से हो रही है. जैसे ही कोई लाइट जलाने के लिए स्विच बोर्ड का बटन दबाता है तभी अचानक सफेद साड़ी में लिपटी किसी लड़की का चेहरा दिखाई देता है और शुरू होता है असली खेल. ट्रेलर में कुछ दोस्तों एक ओइजा बोर्ड के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की टैगलाइन है- “आत्मा जी, दर्शन दो ना” के जैसे ही फिल्म की कहानी भी है. पूरे ट्रेलर में श्रेयस तलपदे (Shreyas Talpade) की कॉमेडी ने जान डाल दिया है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इंस्टाग्राम पर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने फिल्म ‘कंपकंपी’ (Kapkapiii) का ट्रेलर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक खेल है… आत्माओं के पास कुछ और ही योजनाएं थीं. इस मुश्किल महीने में हम सभी को कुछ हंसी की जरूरत है. 23 मई को सिर्फ़ सिनेमाघरों में…’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

ये है स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म ‘कंपकंपी’ (Kapkapiii) में श्रेयस तलपदे (Shreyas Talpade) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के अलावा सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.