रायपुर – राज्य के आग्रणी नेत्र चिकित्सीय सेवा संस्थान श्री गणेश विनायक नेत्र अस्पताल ने 24X7 एक ही छत के नीचे बेहतरीन गुणवत्तावान सेवा प्रदान करते हुए संचालन का एक और साल सफलतापूर्वक पूरा करा । पिछले कुछ सालों से टीम एस जी वी एच अंधत्व के खिलाफ लगातार लड़ते हुए राज्य को गौरवान्वित कर उसे विष्व व्यापी रुप से पहचान दिला रहा है। नेत्र समस्याओं का निवारण वहन करने योग्य बनाते हुए इस अस्पताल ने कई गरीब व जरुरतमंदों की नेत्र ज्योती बचाई है। जो मरीज अभी तक पेचिदा समस्याओं के लिए राज्य या देष के बाहर अपना इलाज करवाने का सोचते थे वे अब भी विष्वास के साथ यहाँ के गुणवत्तावान इलाज करवा रहे हैं।

ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से अस्पताल ने कई व्यवसायिक व गैर व्यवसायिक संस्थाओं , स्कूल, यूर्निवसिटी, सोसाइटी व सोशल आर्गनाइजेशन में कैम्प आयोजित करे। जिन लोगों को परामर्श दिया गया उन्हे बेहतर आँखों की देख-भाल के लिए भी काउन्सल करा गया। इन कम्पों के माघ्यम से 10,000 से ज्यादा लोगों को मुफत परामर्श प्रदान करा गया।

1lakh से ज्यादा सफलतापूर्वक सर्जरी एस जी वी एच में हुई तथा मरीजों ने डाक्टरों के ईमानदार कोषिषों की सराहना करी जो नेत्र सम्बंधी समस्याओं की वजह प्रारम्भिक जांचो में ही पकड लेने में सक्षम रहे व अनावश्यक जांचो को टाल गए जिसकी वजह से मरीज की समय व पैसों दोनो की बचत हुई।
इतना ही नहीं, पिछले दस माह में अगस्त माह से हर माह जरुरतमंदों की 15फ्री सर्जरी करने के अपने वायदे को निभाते हुए, 150 गरीबों की मुफ्त कटरेक्ट सर्जरी करी गई।
राज्य को गौरवान्वित कर उसे विश्व व्यापी रुप से पहचान दिलाते हुए , राज्य के जाने माने नेत्र चिकित्सक डाक्टर चारुदत्त कलमकर और डाक्टर अम्रीता ने तीन रिसर्च पेपर ऐथन ग्रीस में हुई यूरोपियन सोसाइटी एण्ड रिफ्रेक्टिव सर्जरी कान्फ्रेन्स में प्रस्तुत करे।

मरीजो व मीडिया का अभार व्सक्त करते हुए डाक्टर चारुदत्त कलमकर, डाक्टर अनिल गुप्ता, डाक्टर विनय जयसवाल व डाक्टर सुनील मल्ल ने सामुहिक रुप से कहा कि हम सबने छत्तीसगढ में नेत्र चिकित्सा की सेवाओं की गुणवत्ता बहुत मेहनत के साथ उपर ले जाने की कोषिष करी है और हम पूरी ताकत के साथ उसे बनाए रखने की कोशिष करेंगे। हम वाहन करने के योग्य व प्रभावषाली नेत्र देखभाल का अपना उददेष्य पूरा करने में लगे है। हम अपने वायदे के मुताबिक नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐसे उत्तमगुण संस्थान की स्थापना कर रहे हैं जो आँखों की सभी भयसूचक बिमारियों से लडने में परीपूर्ण है।हम उन गरीब मरीजो के लिए जिन्हें लाइलाज नेत्र सम्बंधी दिक्कत है उनके लिए ट्रेनिंग व रिहेबिलिटेषन का इन्तजाम कर रहे है ।

  • पिछले एक साल में विभिन्न स्कूल, यूर्निवसिटी, सोसाइटी व सोशल आर्गनाइजेशन में कैम्प के माघ्यम से 10,000 से ज्यादा लोगों को मुफ्त परामर्ष प्रदान करा
  • पिछले एक साल में 100000 से ज्यादा सफलतापूर्वक सर्जरी अस्पताल में करी गई जो कि छत्तीसगढ के किसी भी अस्पताल से उच्चतर हैं
  • पिछले अगस्त माह से हर माह 15 फ्री सर्जरी करने के अपने वायदे को निभाते हुए, 150 जरुरतमंदो की मुफत कटरेक्ट सर्जरी करी गई
  • अपने जागरूकता अभियान के तहत, एस जी वी एच ने 10,000 से ज्यादा फ्री सफेद गौगल औदयोगिक मजदूरों व किसानो को अपने नेत्र सुरक्षा के लिए बांटे
  • शंकर नेत्रालय चेन्नई के रेटिना फेलो डॉ. जयेश पाटिल ने अस्पताल में न केवल राज्य बल्कि विदेषों से आए कई मरीजों की पेचिदा व आधुनिक रेटिना सर्जरी करी
  • डाक्टर चारुदत्त कलमकर छत्तीसगढ के पहले सर्जन है जिन्होने एहमद गलूकोमा वाल्व का इस्तमाल करते हुए ऐडवासन्ड गलूकोमा सर्जरी राज्य में करी
  • एस जी वी एच ने नेषनल व स्टेट लेवल पर अपने उम्दा चिकित्सीय सेवा के लिए कई आवार्ड अपने नाम करे हैं
  • ग्रीस व ताईवान में हुई अन्ताराष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में टीम एस जी वी एच – डाक्टर चारुदत्त कलमकर, डाक्टर अम्रीता, ने तीन रिसर्च पेपर प्रस्तुत करके राज्य को गौरवान्वित किया
  • टीम एस जी वी एच के तीन पेपर राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं