रुद्रप्रयाग. श्री केदारनाथ धाम जाने वाले रास्ते पर मंगलवार शाम बारिश के कारण मुनकटिया से करीब डेढ़ किमी आगे ऊपरी तरफ चट्टान का बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क आ गिरा. राहत की बात ये थी कि उस दौरान हाईवे से वाहन नहीं गुजर रहे थे. लेकिन मलबा गिरने की वजह से रुद्रप्रयाग जाने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है.

रुद्रप्रयाग एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि बारिश के कारण गौरीकुण्ड से पहले मुनकटिया क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्ग सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे. श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील है कि वे इस बीच किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें.

इसे भी पढ़ें : चमोली में सड़क हादसा: जवानों से भरी बस पलटी, फिर जो हुआ…

बता दें कि मुनकटिया के करीब डेढ़ किमी आगे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढहने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. यहां दोनों तरफ से आवाजाही ठप हो गई है. हाईवे बंद होने पर पुलिस ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग से दोतरफा आवाजाही को रोक दिया है.