रुद्रप्रयाग. सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच अस्थायी रूप से बाधित श्री केदारनाथ धाम मार्ग पैदल आवागमन हेतु आज से खुल गया है. 29 जुलाई की शाम गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ (करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर) पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर और मलबे आने से सड़क और पैदल मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया था.
मार्ग के खुलने तक श्री केदारनाथ धाम से वापस आ रहे यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग तैयार कर सुरक्षा बलों (जिला पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ) और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : Rishikesh-Karnprayag rail line project : सीएम ने साझा की निर्माण कार्य की तस्वीरें, काम पूरा होने से केदारनाथ यात्रा होगी आसान
इसके पहले कुल 2179 श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य के लिए भेजने के बाद रात होने पर उक्त कार्रवाई रोक दी गई थी. बीते गुरुवार सुबह दोबारा गौरीकुण्ड में रुके और श्री केदारनाथ धाम से वापस आ रहे यात्रियों को इस स्थान से सुरक्षित पार कराने का काम शुरू किया गया. सुबह से अब तक कुल 950 श्रद्धालुओं को उनके गन्तव्य के लिए प्रस्थान कराया गया है. वहीं बाधित मार्ग को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा खोलने का काम जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें