Shri Krishna Janmashtami 2025: पूरे देशभर में कल धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कृष्ण नगरी मथुरा में भी जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे और श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 11.25 बजे विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे और हेलीपैड से श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmashtami 2025) जाएंगे। सीएम योगी ठीक 11.35 बजे श्री कृष्ण जन्म भूमि पहुंच जाएंगे। 12.05 बजे दर्शन पूजन एवं शुभकामना उद्द्योधन करेंगे।

READ MORE: 8 साल में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, विकास दर 14 प्रतिशत से ज्यादा, राष्ट्रीय खाद्यान्न में 21 प्रतिशत उत्पादन यूपी से

श्री कृष्ण भक्तों को संबोधित करने के बाद योगी 12.20 से 1.05 बजे तक पांचजन्य प्रेक्षागृह में रहेंगे। जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Shri Krishna Janmashtami 2025)करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी साधु सन्तों का सम्मान करेंगे। उसके बाद 1.20 बजे अशोका अतिथि गृह में रहेंगे और सारे काम काज निपटाकर 2 बजे मथुरा से प्रस्थान करेंगे।