Shri Krishna Janmashtami 2025. मथुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की. सीएम ने भगवान की आरती भी उतारी. इसके बाद उन्होंने मंदिर के उपस्थित भक्तों को संबोधित भी किया. यहां से वे श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं लीलाभूमि मथुरा-वृन्दावन के सर्वांगीण विकास को समर्पित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami 2025) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पांच हजार साल से भी पहले से ये भूमि भगवान श्री विष्णु के पूर्णावतार की लीलाओं की साक्षी रही है. भगवान विष्णु ने अवतार लेकर उत्तर प्रदेश की भूमि को बार बार कृतार्थ किया है.

इसे भी पढ़ें : आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव : सिंदूर पुष्प बांग्ले में विराजेंगे ठाकुर जी, सोने चांदी से जड़ित कामधेनु की प्रतिमा से होगा लाला का दुग्धाभिषेक

सीएम ने आगे कहा कि इस ब्रज भूमि में आज भी श्री कृष्ण की भक्ति और राधा रानी की शक्ति के दर्शन हम सभी को होते हैं. जो भी कृष्णमय हुआ उसने अपने जीवन को धन्य कर लिया. ये हमारा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 8-9 वर्षों में यहां पर साक्षी बनने का अवसर मिलता है. मेरा सौभाग्य है कि जन्माष्टमी के अवसर पर मुझे यहां पर आने का अवसर प्राप्त हुआ.