भुवनेश्वर. 14 जुलाई को श्रीमंदिर का रत्नभंडार खुलना लगभग तय है. राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह जानकारी दी. पत्रकारों से बातचीत में हरिचंदन ने कहा कि श्रीमंदिर रत्नभंडार को लेकर गठित कमेटी ने जो सिफारिश की थी, उस पर श्रीमंदिर प्रबंधन समिति ने मुहर लगा दी है. प्रबंध समिति की बैठक में इसे मुहर लगाये जाने के बाद अब यह राज्य सरकार के पास आयेगी. राज्य सरकार इसकी जांच करेगी.

 उन्होंने कहा कि इससे सबंधित जो एसओपी की सिफारिश आयेगी, उसका अध्ययन किया जाएगा. मंदिर की नीतियों में बाधा न हो, इसे ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा. कमेटी ने जो तिथि निर्धारित की है, उस तिथि में रत्नभंडार खोला जाना बिल्कुल तय है. उल्लेखनीय है कि रत्नभंडार को लेकर गठित कमेटी की

बैठक गत 9 जुलाई को आयोजित हुई थी. बैठक के बाद कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने कहा था कि रत्नभंडार आगामी 14 जुलाई को खुल सकता है. इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव देने की बात उन्होंने कही थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि चाबी काम करे या न करे ताला को खोला जाएगा. इसे लेकर एसओपी तैयार की गई है. इसके बाद बुधवार को श्रीमंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस कमेटी के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी तथा चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया था.