रायपुर। देवेन्द्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में मंगलवार को एक दिवसीय कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज गुप्ता और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस कार्यशाला के दौरान पांच जटिल हृदय रोगियों की एंजियोप्लास्टी की गई, जिन्हें उनके हृदय की गंभीर स्थिति के कारण अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए अनुपयुक्त बताया गया था।

डॉ. मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ऐसे मामलों में बाईपास सर्जरी ही एकमात्र विकल्प हुआ करता था। लेकिन अब नवीनतम तकनीकों के सहयोग से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के भी इन जटिल स्थितियों में सफल इलाज संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि यह वर्कशॉप इस दिशा में एक अहम कदम रहा और इसमें सम्मिलित सभी मरीजों को अब स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने इस खास अवसर पर बताया कि इनवेसिव कार्डियोलॉजी के सेगमेंट में आईवीयूएस एवं रोटा-अब्लेशन जैसी नवीनतम टेक्नोलॉजी का पदार्पण होने से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ही अब बेहतर इलाज संभव हो सका है। यद्यपि ओपन हार्ट सर्जरी या बाईपास सर्जरी का अपना अलग ही महत्व है, लेकिन बहुत ही यंग एज के हार्ट पेशेंट्स या वयोवृद्ध हृदय रोगियों के लिए ये नई एवं उन्नत तकनीक बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई है और हम यहां पर ऐसे जटिल हृदय रोगों के उत्कृष्ट इलाज के लिए संकल्पित हैं।
श्री नारायणा हॉस्पिटल जटिल हृदय रोगों के आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले इलाज के लिए निरंतर प्रयासरत है और इस दिशा में यह वर्कशॉप एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H