अरविन्द मिश्रा. बलौदाबाजार में आधुनिक चिकित्सा से परिपूर्ण 200 बिस्तर वाले नवीन चिकित्सालय श्रीराम हास्पिटल का शुभारंभ नगरीय प्रशासन  व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया.

 डॉ डहरिया ने पूरे चिकित्सालय परिसर का अवलोकन कर वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और  हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजकुमार एवं प्राची बरनवाल सहित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इस चिकित्सालय के खुलने से इस नगर सहित पूरे जिले वासियों को इसका लाभ मिलेगा. उद्घाटन अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा बालाजी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र नायक, शैलेष नितिन त्रिवेदी सहित गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

इस दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि अपनी जन्मभूमि का कर्ज जरूर चुकाना चाहिए. डॉ राजकुमार व प्राची इसी बलौदाबाजार के मिट्टी मे जन्म लेकर पले बढ़े है और लोगों की सेवा के उद्देश्य से इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया है, निश्चित ही क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा.

वहीं बालाजी हास्पिटल रायपुर के संचालक डॉ देवेन्द्र नायक ने इस नवीन चिकित्सालय के शुभारंभ पर बधाई दी और विश्वास जताया कि इस हास्पिटल के खुलने से निश्चित ही अंचल वासियों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि 200  बिस्तर वाले इस हास्पिटल में आधुनिक ऑपरेशन रूम के साथ आईसीयू  बर्नयूनिट डीलक्स रूम सिटी स्केन हृदय रोग अस्धिरोग महिलाओं  व बच्चों से संबंधित सभी बीमारियों का ईलाज की सुविधा उपलब्ध हैं.