धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। सबसे प्रतिष्ठित श्री राम विवाह महोत्सव को सफल बनाने के लिए शासन और प्रशासन नए-नए प्रयोग कर रहे है। इसी की तहत इस बार श्री राम राजा सरकार की पालकी नया स्वरूप दिया जाएगा।

DGP की शपथ के बाद एक्शन में कैलाश मकवाना: हफ्ते में एक दिन करेंगे जनसुनवाई, एडीजी और अन्य संबंधित अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

‘इस बार 5 और 6 दिसंबर को श्री रामराजा सरकार का विवाह उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले कल यानी 5 दिसंबर को यहां एक भंडारा है, जिसमें करीब 70 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अगले दिन यानी 6 दिसंबर को श्री रामराजा सरकार बारात निकाली जाएगी।

MP में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर: कहीं छाए बादल तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी, जानें मौसम का ताजा अपडेट

जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने बताया कि, राम विवाह महोत्सव को एक भव्य स्वरूप देने के लिए नवीनता के साथ और गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के अंदर स्क्रीनिंग कैमरा और सजावट की गई हैं। भगवान श्री राम की जो पालकी पूरे नगर में भ्रमण करती है, इस बार सरकार की पालकी का नया स्वरूप करवाया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m