रायपुर. भगवान श्री विरंचीनारायण और श्री नरसिंहनाथ मंदिर, ब्रह्मपुरी माहामाया मंदिर वार्ड में अखंड श्री राम नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 21 अगस्त से प्रारंभ हुआ है. जो कि 28 अगस्त तक चलेगा. हर दिन इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं.

बताया जाता है कि ये मंदिर करीब 1100 साल पुराना है. लगातार बीते 37 वर्षों से यहां श्री राम नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर साल भक्त यहां इस अनुष्ठान में भाग लेते हैं और भगवान का दर्शन लाभ लेते हैं.

28 अगस्त को इस अनुष्ठान का समापन होगा. इस दिन हवन और पूजन होगा. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा. हवन-पूजन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें