भोपाल: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी और आरएसएस ने इस समारोह को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि चारों शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है। शंकराचार्यों के मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमला बोल रही है। वहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है।

अब कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कहा कि किसी भी पार्टी को धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा कि ‘कांग्रेस ने कभी भी धर्म को अपना राजनीतिक हथियार नहीं बनाया। किसी भी पार्टी को धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए। सनातन धर्म व सभी धर्म हमें अच्छा इंसान बनने की शिक्षा देता है। मेरे लिये इंसानियत ही धर्म का मूल सिद्धांत है। धर्म जोड़ता है राजनीति बांटती है।’

पढ़ें: इंदौर श्रीराम उत्सव में असामाजिक तत्वों का खललः पोस्टर फाड़ा, हिंदू संगठन ने पुलिस को दिया आवेदन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-