अयोध्या. श्रीराम मंदिर के शिखर पर कल ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की विधिवत घोषणा हो जाएगी. 500 वर्षों से ज्यादा के संघर्ष पर कल पूर्ण विराम लगेगा. जब भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा लहराएगी. मंगलवार को शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण का क्रम संपन्न होगा. ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही है. परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर ट्रस्ट ने परिसर और अंदर की तस्वीरें साझा की है.
श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण से पहले अनुष्ठान का क्रम जारी है. इसी क्रम में आज चौथे दिन ध्वज का महापूजन किया गया. साथ-साथ अन्य वैदिक अनुष्ठान भी किए गए. इसके अलावा मंदिर में श्रीरामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण का पाठ हो रहा है. वहीं कल यानी 25 नवंबर विवाह पंचमी के दिन अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा. दोपहर 11:52 बजे से 12:35 बजे तक ये अनुष्ठान चलेगा.
इसे भी पढ़ें : लो भई आ गई तस्वीर… राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी कि मंदिर प्रांगण और अंदर की तस्वीरें, देखकर आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
बता दें कि मंदिर में मुख्य शिखर के साथ साथ ही 7 पताकाएं फहराई जाएंगी. एक पताका शेषावतार मंदिर में लगाया जा रहा है और 6 पताकाएं परकोटा के पंचायतन के 6 मंदिरों में लगाए जाएंगे. ये सभी 6 एक विशेष व्यवस्था के अंतर्गत हैं, इस तरह कुल सात पताकाएं लगाए जाएंगे. इसी प्रकार का कार्यक्रम बनाया गया है.
देखिए मंदिर परिसर की तस्वीरें-






- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

