नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटन ट्रेन से “श्री रामायण यात्रा” शुरू करेगा. यह यात्रा 7 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और भगवान श्री राम से जुड़े प्रमुख स्थानों की यात्रा करेगी. यह यात्रा आधुनिक सुविधाओं वाली भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटन ट्रेन से शुरू की जाएगी. अब तक 26 भारत गौरव ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं.

रेलवे के अनुसार श्री रामायण यात्रा 18 दिनों में पूरी होगी. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ीके दर्शन करेंगे और सरयू आरती में शामिल होंगे. इसके बाद का पड़ाव नंदीग्राम में भारत मंदिर होगा. फिर बिहार में सीतामढ़ी, राम जानकी मंदिर जनकपुर (नेपाल) की यात्रा सड़क मार्ग से होगी. इसी तरह रामरेखाघाट, रामेश्वरनाथ मंदिर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के दर्शन भी होंगे.

क्या है रेलवे का प्लान

भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के ‘देखो अपना देश’ (Dekho Apna Desh) और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ (Ek Bharat Sresth Bharat) के विजन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनें (Bharat Gaurav Tourist Train) चलाने की पहल की है. भारतीय रेलवे के अनुसार, प्रस्तावित ट्रेन टूर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Delux AC Tourist Train) में संचालित होने जा रहा है, इसमें एसी- प्रथम और एसी- द्वितीय श्रेणी के कोच जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं. इसमें 156 पर्यटक बैठ सकते हैं.

घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा शुरू की गई है. इसमें 2एसी के लिए प्रति व्‍यक्ति किराया 1,14,065/- रुपये और 1एसी क्लास केबिन के लिए 1,46,545/- रुपये और 1एसी कूपे के लिए 1,68,950/- रुपये है. पैकेज में एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रहने की व्‍यवस्‍था, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), एसी वाहनों में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा और आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आदि की सेवाएं शामिल हैं. सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा.

क्या है ट्रेन का पूरा रूट मैप

इस ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, इसके बाद नंदीग्राम में भरत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, जहां पर्यटक सीता की जन्मभूमि और नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर जाएंगे. सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन बक्सर, वाराणसी के लिए आगे बढ़ती है, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर और संकट मोचक हनुमान मंदिर जाएंगे. इसके बाद, ट्रेन प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, भद्राचलम, नागपुर जाएगी और यात्रा का अंतिम पड़ाव दिल्ली होगा.