रायपुर. गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर सभागृह में 19 से 26 मार्च तक श्री रामदेव अमृत कथा आयोजित है. इस कथा का वाचन पंडित राजेंद्र शर्मा (नागपुर वाले) करेंगे. 19 से 26 मार्च तक चलने वाली इस आयोजन के पहले दिन सुबह 10:30 बजे श्री रामदेव बाबा मंदिर श्रीनगर रोड गुढ़ियारी से 24 महिलाएं सुसज्जित मंगल कलश यात्रा निकालेंगी.
शोभा यात्रा रामदेव मंदिर से हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर हनुमान मंदिर गुढ़ियारी के समस्त ट्रस्ट द्वारा पोथि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा. इसके बाद शोभायात्रा मारुति मंगलम में पहुंचेगी जहां पर व्यासपीठ का पूजन तथा महाआरती एवं अल्पाहार प्रसाद वितरण किया जाएगा. कथा रोजाना दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगी.
इस कथा को सफल बनाने के लिए पिछले दिनों बैठक आयोजित हुई. जिसमें बसंत राठी, हेमंत गोहिल, जितेश पटेल, हनुमान मंदिर के सेक्रेटरी शैलेंद्र दुग्गल, धर्मेंद्र चावड़ा, उमेश राठी, कृष्णा बाजारी, दीपक परमार, हेमंत पंड्या, ललित रावल, महेश राठौड़, विनोद राय समेत अन्य उपस्थित थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई
- भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल, बाल-बाल बचे ‘लल्लूराम’ के संवाददाता
- फेरे से पहले उठी दूल्हे की अर्थीः मंडप में अचानक दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, जानिए आखिर कैसे चली गई जान