जालंधर. श्री सिद्ध बाबा सोढल का ऐतिहासिक मेला 28 सितंबर को मनाया जा रहा है लेकिन मंदिर में अभी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। हर साल लाखों लोग बाबा सोढल के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर से थोड़ी दूरी पर रेल लाइनें स्थित है।

इसके साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील की गई है कि 27 से 29 तक मेले को ध्यान में रखते हुए सोढल मंदिर जालंधर को लगते रूट चौक और लिंक रास्तों का इस्तेमाल करने की बजाय डायवर्ट रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

श्रद्धालुओं भारी आमद को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर आई.पी.एस. कुलदीप सिंह चाहल द्वारा दिशा-निर्देशों की पालना में ट्रैफिक पुलिस कमिश्ररेट जालंधर द्वारा सोढल मंदिर को आने-जाने वाले रास्तों पर निर्विघ्न आवाजाही के लिए रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

हादसे की कोई गुंजाइश न रहे। इसलिए रेलवे विभाग ने ट्रेन ड्राइवरों के लिए शार्प लुक आऊट का कॉशन जारी किया है। इसका मतलब ड्राइवर अति ध्यान पूर्वक होरन बजाते हुए ट्रेन चलाएगा। जिक्र योग्य है कि इस फाटक से रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेन गुजरती हैं। इस दौरान 15 किलोमीटर की स्पीड से ही ट्रेनें गुजरेंगी। उल्लेखनीय है कि कई लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बंद फाटक को भी पार करने लगते हैं कुछ लोग शॉर्टकट भी अपनाते हैं जो कि किसी भी समय उन पर भारी पड़ सकता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि रेल नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी न करें।

रामनगर और और चंदन नगर रेलवे फाटक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे


बाबा सोढल मेले के कारण जिला प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। जिले के डिप्टी कमिश्नर ने भी रेलवे अथॉरिटी को एक पत्र लिखकर सोढल मंदिर के नजदीक स्थित रामनगर और चंदन नगर रेलवे फाटकों को 1 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से बंद रखने को कहा है। इसके अलावा शहर के बीचो-बीच पड़ते सोढल फाटक, टांडा फाटक और अड्डा होशियारपुर रेलवे फाटकों पर जीआरपी और आर.पी.एफ. के कर्मचारियों की तैनाती भी यकीनी बनाई जाए ताकि ट्रेन आने के समय ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सके। जिला पुलिस द्वारा भी फाटकों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

ट्रैफिक डायवर्जन


दोआबा चौक, टांडा चौक, चंदन नगर रेलवे क्रासिंग, न्यू सब्जी इंडस्ट्री एरिया, रामनगर फाटक , रेलवे क्रासिंग टांडा फाटक, गाजीगुल्ला चौक, पठानकोट चौक

वाहन पार्किंग स्थल

  • लब्बू राम दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्राउंड के अंदर – दोपहिया वाहन
  • ग्रेन मार्केट नियर प्रकाश आईस क्रीम (नजदीक गाजीगुल्ला चौक) – लाइट/दोपहिया वाहन
  • देवी सहाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (नजदीक चंदन नगर फाटक)- दोपहिया वाहन
  • लीडर फैक्टरी नजदीक थाना डिवीजन नं. -लाइट/दोपहिया वाहन
  • दोआबा चौक से देवी तालाब मंदिर दोनों ओर – लाइट वाहन
  • मिनी सब्जी मंडी सईपुर रोड – दोपहिया वाहन