नई दिल्ली। गुंटूर के 24 साल के किदाम्बि श्रीकांत ने जापान के काजुमासा सकाई को 21-11, 21-19 से फ़ाइनल में हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब अपने नाम कर लिया. इसी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड नंबर एक सोन वैन को शिकस्त देकर सबको अपना कायल कर दिया था. फ़ाइनल मैच जीतने में श्रीकांत ने सिर्फ़ 37 मिनट का वक्त लिया.
हैदराबाद के रहने वाले श्रीकांत और जापान के काज़ुमासा सकाई के बीच ये पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था इसलिए शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को अच्छी तरह आंकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे 22वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले श्रीकांत ने सकाई के ख़िलाफ़ पहले गेम में 13-8 और फिर 19-9 की बढ़त कायम कर ली. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ़ 13 मिनट में 21-11 से अपने पक्ष में कर लिया.
दूसरे गेम की शुरुआत में श्रीकांत ने थोड़ा खुलकर खेलने की कोशिश की लेकिन कुछ ग़लतियों और कुछ ग़लत जजमेंट की वजह से 4-9 से पिछड़ते दिखे. ज़बरदस्त वापसी करते हुए श्रीकांत स्कोर को 15-15 और फिर 19-19 की बराबरी पर ले आए. लेकिन आख़िराकार श्रीकांत ने 21-11 से दूसरा गेम भी अपने नाम कर लिया.
213 सिंगल्स मैचों में श्रीकांत की ये 138वीं जीत (75 में हार) है. श्रीकांत का ये तीसरा सुपर सीरीज़ ख़िताब है. श्रीकांत की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग 3 रह चुकी है. फ़िलहाल उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 22 है. लेकिन इस जीत से उन्हें रैंकिंग का फ़ायदा भी ज़रूर होगा.