चंद्रकांत/बक्सर: जिले में आज से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व मंगलवार को एक भव्य जल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस पावन यात्रा की शुरुआत रामरेखा घाट से हुई, जहां महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा जल को कलश में भरकर अपने सिर पर रख लिया और पूरे नगर में भक्ति-भाव से भ्रमण करते हुए आइटीआई मैदान स्थित कथा स्थल तक पहुंचे.

जल यात्रा का किया स्वागत 

इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सड़कों पर दिखाई दीं. सिर पर कलश, हाथों में झंडा और श्रीमद्भागवत की जय-जयकार के साथ भक्तगण पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थे. आयोजनकर्ता विजय मिश्रा स्वयं इस यात्रा में सबसे आगे सिर पर श्रीमद्भागवत लिए हुए चल रहे थे. नगर भ्रमण के दौरान कई जगह स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की और जल यात्रा का स्वागत किया.

भक्तों का किया माल्यार्पण

मॉडल थाना चौक पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम जी यादव ने यात्रा में शामिल लोगों का विशेष स्वागत किया. उन्होंने जलपान की व्यवस्था करते हुए श्रद्धालुओं को पानी, रसना, केला और मिठाई वितरित की. साथ ही उन्होंने मुख्य आयोजक विजय मिश्रा समेत अन्य भक्तों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन को एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अनुभव बताया.

आइटीआई मैदान में हो रहा आयोजन 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर महाराज की श्रीमुख से कथा आज से 15 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे से आयोजित की जाएगी. यह आयोजन बक्सर के आइटीआई मैदान में हो रहा है, जहां हजारों श्रद्धालुओं के बैठने, पेयजल, पार्किंग और स्वास्थ्य सुविधा की व्यापक व्यवस्था की गई है.

आध्यात्मिक ऊर्जा का होगा संचार 

आज की कथा में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार भी उपस्थित रहेंगे. इन अतिथियों की मौजूदगी से आयोजन की भव्यता और भी बढ़ जाएगी. आयोजक विजय मिश्र ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि बक्सर की सांस्कृतिक पहचान को भी वैश्विक मंच मिलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था को किया गया पुख्ता 

श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्साह है. आयोजन स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है और पुलिस एवं स्वयंसेवकों को विभिन्न जिम्मेदारियों में लगाया गया है. आने वाले दिनों में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बक्सर पहुंचने की संभावना है. कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया है. मंच पर धार्मिक झांकियां, सुंदर पुष्प सज्जा और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है. आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचें और कथा श्रवण कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025, 14 अप्रैल को होगा लोकार्पण समारोह