रायपुर. राजधानी के न्यू गायत्री नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में हजारों लोग कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं. ज्ञान यज्ञ का आयोजन सुरभि जन जागरण सेवा समिति द्वारा की गई है. समिति के सदस्यों ने बताया कि इसका मूल उद्देश्य गौ सेवा संवर्धन संरक्षण एवं धर्म जागरण जैसे संवेदनशील विषयों के बारे में समाज के सभी वर्गों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना है. विशेष रूप से हमारे युवा वर्ग का ध्यान आकर्षित करना है, क्योंकि जिस प्रकार से हमारे समाज में आज पाश्चात्य संस्कृति हावी होती जा रही है और अपनी मूल संस्कृति को हम भूलते जा रहे हैं. ऐसे परिदृश्य में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से निश्चित रूप से हमें अपनी महान मूल संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलेगा.
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में कथा व्यास पुरान आचार्य कौशिक महाराज अपने 25 सदस्य शास्त्री पुरोहित एवं संगीतज्ञ के साथ में वृंदावन से उपस्थित हुए हैं. श्रीमद् भागवत कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के द्वारा लगभग 150 देशों में किया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक एवं सुंदरकांड का पाठ सभी भक्तों के साथ किया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर में प्रतिदिन भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है तथा 3 फरवरी को भागवत कथा के समापन के अवसर पर महा भंडारे का भी आयोजन बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में किया गया है.
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ रविवार को जगन्नाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई. इस यात्रा में लगभग 700 महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा का प्रतिनिधित्व आचार्य कौशिक जी महाराज वृंदावन के द्वारा किया गया. समिति की ओर से महिलाओं के लिए लाल साड़ी का प्रबंध किया गया था, जिससे यह कलश यात्रा भव्य रूप में प्रदर्शित हो रही थी. सुरभि जन जागरण सेवा समिति न्यू गायत्री नगर रायपुर के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जो 2 फरवरी रविवार तक रहेगी.
26 जनवरी को शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, राम प्रताप, सरिता बृजमोहन अग्रवाल, सीमा संतोष साहू पूर्व पार्षद, राकेश धोत्रे तथा समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे.
सुरभि जन जागरण सेवा समिति की ओर से मुख्य रूप से टेकराम पटेल, मनोज अग्रवाल, अजय भगत, उमाकांत मिश्रा, अशोक तलमले, गिरधारी सराफ, विकास ठाकुर, महेंद्र सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, संजय सोलंकी, आकाश तिवारी, अजीत कुकरेजा, संजय सराफ तथा बहुतायत में समिति के सदस्य उपस्थित थे.