
चंद्रकांत/बक्सर: जिले में आगामी 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आईटीआई मैदान में आयोजित होने वाले 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन सप्ताह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंगलवार को बगीचा उत्सव हॉल में हुई बैठक के बाद देर रात्रि पूज्य संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के भाई विजय शर्मा वृंदावन से बक्सर पहुंचे. उन्होंने आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए. वह स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे.
मीडिया प्रभारी बनाए गए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और मीडिया समन्वय के लिए भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. विजय मिश्रा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर तकनीक से विशाल पंडाल का निर्माण होगा और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग, जलपान एवं सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी.
9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगी शुरुआत
श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन सप्ताह का शुभारंभ 9 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से होगा. यह यात्रा आईटीआई मैदान से निकलकर रामरेखा घाट पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजन-अर्चन के बाद नगर भ्रमण करते हुए पुनः आईटीआई मैदान लौटेगी. वहां पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज एवं अन्य संत व्यास पीठ का पूजन करेंगे और कथा का आरंभ होगा.
बैठक में शामिल हुए सामाजिक और राजनीतिक जगत के लोग
बैठक में अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कल्लू राय ने की, जबकि संचालन पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता विजय मिश्रा ने किया. इस दौरान विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और आयोजन की सफलता के लिए प्रतिबद्धता जताई. बैठक में डॉ. शशांक शेखर, नाटा सिंह मुखिया, मनोज पांडेय, राजेश सिन्हा, श्रीमन तिवारी, मनोज सिंह, दयाशंकर तिवारी, जयप्रकाश चौबे, अनिल तिवारी, सतेंद्र लाल, धनजी पांडेय, रिंकू पांडेय, राजेश राय, प्रमोद मिश्रा, निशांत राय, अमित पांडेय, अमित सिंह, दीपक सिंह, अजय वर्मा, सोनू राय, प्रकाश राय, ज्वाला सैनी, मनोज दुबे, गिट्टू तिवारी, सुशील ओझा, मनीष चौबे, रोहित मिश्रा, भास्कर सिंह, आशु राय, विकास राय, मृत्युंजय पांडेय, संजय ओझा, गोपाल जी, अविनाश मिश्र, गोलू चौबे, महावीर गुप्ता, राजा गुप्ता, मयंक राज, सौरभ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील
विजय मिश्रा ने सभी सनातन प्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह आयोजन बक्सर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- सहरसा: युवाओं ने कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को गंगाजल से धोया, रात में पाग, चादर और माला पहनाकर हुआ था स्वागत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें