रायपुर। श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर, रायपुर सेंटर के तत्वावधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. स्वाध्यायकार आत्मार्पित शिवानी हिंदी भाषा में अलग-अलग विषयों पर ज्ञानवर्धन करेंगी.

जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल को रात 8 से 10 बजे तक राजधानी के शैलेंद्र नगर स्थित एसआरडी सेंटर में गलतियों से सीखना विषय पर जानकारी दी जाएगी. 15 अप्रैल को रात 8 से 10 बजे तक राजधानी के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में अभिभावक अभ्यास विषय पर जानकारी दी जाएगी.

16 अप्रैल को रायपुर एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस समिति भवन में सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक परिवर्तन का सहर्ष स्वीकार विषय पर और दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक स्वामीवात्सल्य पर जानकारी दी जाएगी. इस विषय पर ज्यादा जानकारी संजय कोचर से मोबाइल नंबर 9669698300 पर हासिल की जा सकती है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –