पुरी : न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता वाली रत्न भंडार पर्यवेक्षी समिति ने मंगलवार को अपनी दूसरी बैठक में श्रीमंदिर के रत्न भंडार को 14 जुलाई को खोलने का प्रस्ताव पारित किया।

अध्यक्षता समिति की आज दूसरी बैठक के बाद न्यायमूर्ति रथ ने कहा, “14 जुलाई को रत्न भंडार खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस आशय का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा।”

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए न्यायमूर्ति रथ ने कहा कि 14 जुलाई को भंडार गृह के खुलने से पहले समिति के समक्ष चाबियां पेश की जाएंगी।

न्यायमूर्ति रथ ने कहा, “आज का प्रस्ताव जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति को सौंपा जाएगा। प्रबंध समिति प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजेगी।”

पैनल प्रमुख ने जोर देकर कहा कि रत्न भंडार के खुलने के दौरान देवताओं के दर्शन स्थगित नहीं किए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने तर्क दिया कि भक्त दूर से देवताओं के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भक्त सहयोग करेंगे।