रायपुर. देश के मेट्रो सिटी की तर्ज पर ग्लोबल बिजनेस के लिए अब राजधानी रायपुर में कह सकते हैं नया पता है – श्रीराम बिजनेस पार्क… विधानसभा रोड पर एमजीएम आई हॉस्पिटल के सामने यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा अत्याधुनिक बिजनेस पार्क होगा जहां पर 108 एकड़ के वृहद एरिया में कमर्शियल प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इसमें 33 एकड़ में मल्टीलेवल शॉप्स और उसी से जुड़ा हुआ 17 एकड़ में कमर्शियल प्लाट्स है. खास बात यह है कि इसके आसपास काफी सारे रेसिडेंशियल टाउनशिप और कालोनियां हैं, मतलब लोगों की जरूरतों के लिए एक बेहतर विकल्प उन्हे मिलेगा.

मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर भीतरी हिस्से तक हरियाली भरा सुकून, शानदार चौड़ी सड़कें, कवर्ड कैम्पस, विशाल पार्किंग के बीच मल्टीलेवल शॉप्स व कमर्शियल प्लाट्स की बुकिंग ली जा रही है. विभिन्न टे्रड की नामी गिरामी कंपनियां व उनके डीलर यहां शॉप्स बुकिंग करा रहे हैं, मतलब आने वाले कल में यहां राजधानी का सबसे बड़ा बिजनेस हब देखने को मिलेगा, जहां पर लगभग 400 शॉप्स एक ही जगह पर मौजूद होंगे. श्रीराम बिजनेस पार्क को प्रमोट कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त सारडा गु्रप, जिनकी एक विश्वसनीय साख हैं.

श्रीराम बिजनेस पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सांईनाथ रियाल्टी के डायरेक्टर दीपक हरिरामानी ने बताया कि सारडा गु्रप का यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा. जहां 108 एकड़ में से 33 एकड़ में कमर्शियल शॉप्स कुल 16 ब्लाक में बन रहे हैं और 17 एकड़ में पूरी तरह से विकसित कमर्शियल प्लाट्स हैं. मल्टीलेवल शॉप्स का बिल्ट अप एरिया 3240 वर्ग फीट का और कमर्शियल प्लॉट का साइज 1000 से लेकर 3000 वर्गफीट तक का है. इस प्रोजेक्ट की खुबसूरती का अंदाजा आपको प्रवेश करते ही मुख्य द्वार पर लग जाएगा. एक बड़ा एरिया केवल प्लांटेशन के साथ खाली रखा गया है. हर शॉप्स में स्पेश इतना है कि कस्टमर को अपनी पसंद की खरीदी करने में काफी आसानी होगी. हर शॉप्स की बनावट ऐसी है कि एक शाप को एक साथ तीन भाग मेंं उपयोग किया जा सकता है पहले व दूसरे फ्लोर को कामन बाल्कनी से भी जोड़ा गया है. पूरे बिजनेस पार्क की डिजाइन ऐसी है कि बड़ी संख्या में भी यदि कस्टमर और उनके वाहन एंट्री करते हैं तो आने और जाने में कोई असुविधा नहीं होगी. लगभग 800 से 1300 वर्गफीट पर तैयार होने वाले सिंगल फ्लोर शॉप्स की प्लानिंग आगामी दिनों के लिए है. रायपुर के अलावा अन्य शहरों से आने वालों के लिए भी श्रीराम बिजनेस पार्क की कनेक्टिविटी बहुत ही बढ़िया.

क्या है प्रमुख सुविधाएं

श्रीराम बिजनेस पार्क में क्वालिटीयुक्त निर्माण के बीच सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. सीमेंट रोड और पेविंग ब्लाक्स के साथ फुट वे भी दिया गया है. लगभग 60 हजार वर्ग फीट पर मल्टीलेवल पार्किंग बिल्डिंग ओपन और कव्हर्ड पार्किंग सुविधा दिया गया है. पूरे प्रिमाइसेश में फोक्सड व स्ट्रीट लाइट्स. वाई फाई व ब्रांडबैंड कनेक्टिीविटी. केबल व सेट अप बाक्स कनेक्शन. पूरा कैम्पस CCTV के घेरे में हैं. फायर फाइटिंग सिस्टम. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एंड सालिड वेस्ट मैनेजमेंट. लेंडस्केप एलीमेंट्स. इवेंट प्लाजा व फूड कोर्ट. किड्स प्ले एरिया. सीनियर सिटींजस एरिया. गजीबो. स्ट्रीट फर्नीचर. सोलर पावर. शॉपिंग माल के खास फीचर है मिनीप्लेक्स, गेमिंग जोन, कनवेंशन सेंटर, होटल, रिटेल शॉप, ब्रांडेड शो रूम.

क्या है नजदीकी सेंटर-

आरके सारडा भवंस स्कूल, श्री बालाजी हॉस्पिटल, शासकीय आईटी सड्डू, छत्तीसगढ़ साइंस सेंटर, छत्तीसगढ़ विधानसभा, राम निकेतन, ब्रम्हाकुमारी आश्रम शांति सरोवर,अंबुजा माल.

श्रीराम बिजनेस पार्क से कनेक्टिविटी

श्रीराम बिजनेस पार्क की कनेक्टिविटी हर दृष्टिकोण से बेहतर है, रिटेलर्स के लिए तो और अच्छी संभावना हैं. वहीं कुछ ही दूरी पर पंडरी मार्केट हैं जिससे काफी अच्छा बिजनेस सपोर्ट मिलेगा. कई सारी रहवासी कालोनियों के आसपास स्थित होने से हजारों परिवार के लिए मार्केट खरीदी की सारी जरूरते इसके शुरू होने से पूरी हो सकेगी. यहां से विधानसभा 3 किमी, अंबूजा माल 2 किमी, रेलवे स्टेशन 8 किमी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट 21 किमी, जयस्तंभ चौक 9 किमी, मैग्नेटो माल 8 किमी, श्री बालाजी हॉस्पिटल 4 किमी एवं आरके सारडा भवंस स्कूल 0 किमी की दूरी पर है.

सारडा ग्रुप के बारे में

मध्य भारत में सारडा ग्रुप एक विश्वसनीय नाम है जो कि स्टील, पावर, रियल एस्टेट, एजुकेशन सेक्टर के साथ किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए डेयरी के क्षेत्र में काम कर रही है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सारडा इनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड व आंध्रप्रदेश विशाखापट्टनम में सारडा मेट्ल्स एंड एलायस लिमिटेड इंडस्ट्रियल सेक्टर में विशेष पहचान रखती है. रियल एस्टेट के अलावा एजुकेशन सेक्टर में तीन स्कूल आरके सारडा विद्या मंदिर, आरके सारडा विद्या आश्रम और संदीपनी विद्या मंदिर संचालित कर रहे हैं.