स्पोर्ट्स डेस्क- भारत ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट मैच में शुभम गिल ने शानदार 50 रन बनाए, और इसके लिए 101 गेंद का सामना किया, आठ चौके लगाए शुभमन गिल की इस पारी के बाद उनकी तारीफ अब हर ओर हो रही है, और भारतीय दिग्गज लगातार उनकी तारीफ के कसीदे गढ़ रहे हैं पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शुभमन गिल के तकनीक के मुरीद हो गए हैं ।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि गिल मुझे लगता है कि वह तकनीकी रूप से बहुत शानदार हैं उनका स्वभाव लंबी पारी खेलने का है यह अच्छा है कि उन्हें आज अच्छी शुरुआत मिली उम्मीद है कि वह दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

दिनेश कार्तिक ने तो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में लिखा है स्टार जन्म ले चुका है अच्छी शुरुआत गिल पूरे समय तुमने अच्छी बल्लेबाजी की जिस तरह से आउट हुए उससे अपने आप से निराश मत होना।

वहीं कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा जो अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा हो, गिल विकेट पर काफी आत्मविश्वासी लग रहे हैं, मजबूत डिफेंस, सकारात्मक स्ट्रोक प्ले और स्पष्ट सोच, निश्चित तौर पर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में उनका भविष्य शानदार है।