फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे (Piyush Poorey) ने तलाक के हो महिने बाद 19 अप्रैल को ही दुनिया को अलविदा कहा है. पीयूष की अचानक हुई मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

बता दें कि एक्स पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) के निधन के बाद लोग शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को ट्रोल करने लगे थे. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘पूरी कहानी जाने बिना ही लोग जज करने लगते हैं और यह करना लोगों के लिए आसान होता है.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इंटरव्यू में तलाक पर बात करते हुए शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने आगे कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैंने सक्सेस के बाद पीयूष को छोड़ा. मगर ऐसा नहीं है, हमारा अलग होना पहले से ही डिसाइड था. हालांकि मैंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं हो पाया. पीयूष को रिहैब भेजने के बावजूद कुछ नहीं हुआ, इस दौरान दोनों की फैमिली ने भी हेल्प करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन लत ने उसको पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बेटी के लिए लिया तलाक का फैसला
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने आगे कहा कि ‘ सबसे ज्यादा जरूरी मेरे लिए मेरी बेटी आशी है और उसके लिए ही मैंने पीयूष से अलग होने का फैसला लिया था. मैंने तलाक का फैसला कोई रातोंरात नहीं लिया था, हमारे बीच साल 2018-2019 से ही अनबन शुरू हो गई थी और फिर साल 2025 में हमारा रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. मगर तलाक के बाद भी पीयूष और मैं एक-दूसरे के संपर्क में ही थे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक