कन्नूर। भारतीय नौसेना को अपनी पहली महिला पायलट मिल गई है. उत्तर प्रदेश की शुभांगी इंडियन नेवी की पहली महिला पायलट होंगी. जल्दी ही वे नौसेना के समुद्री टोही विमान को उड़ाएंगी. बता दें कि उनके पिता भी इंडियन नेवी में कमांडर हैं और शुभांगी की उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि इंडियन नेवी की हवाई शाखा में हवाई यातायात नियंत्रक और एयरक्राफ्ट ऑब्जर्वर के रूप में पहले से ही महिला अधिकारी तैनात हैं. इनका काम संचार और वेपन्स की जिम्मेदारी संभालना है. लेकिन अब नौसेना को शुभांगी के रूप में पहली महिला पायलट भी मिलने जा रही है, जो जहाज भी उडा़एगी. अब शुभांगी एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग लेंगी.

शुभांगी के अलावा नई दिल्ली की आस्था सहगल, पुडुचेरी की ए. रूपा और केरल की एस. शक्ति माया नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट में अफिसर बनेंगी. बता दें कि नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट इंडियन नेवी के हथियार और बारूद की कैपेसिटी का आकलन करता है. ये चारों महिला अधिकारी केरल के एझिमाला स्थित नौसेना अकादमी से पास आउट होकर निकलीं हैं.