भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम मोदी आवास पर हुई। शुभांशु हाल अपना अंतरिक्ष मिशन पूरा कर 15 जुलाई को धरती पर लौटे. एक दिन पहले ही वो अमेरिका से भारत लौटे हैं और पीएम मोदी से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने गले लगाकर शुभांशु का पीएमओ में स्वागत किया. पीएम मोदी ने उनका हाल चाल पूछा. इस दौरान शुभांशु अपने आईपैड में कैद किए अंतरिक्ष के कुछ वीडियो भी पीएम मोदी को दिखाते हुए नजर आए.

पीएम और शुभांशु काफी देर तक आपस में बात भी करते हुए नजर आए. लाल किले पर 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शुभांशु का जिक्र किया था और कहा था कि भारत अपना अंतरिक्ष स्टेशन विकसित कर रहा है.

एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे शुभांशु शुक्ला

बता दें कि शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे।

शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विमान में बैठे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है जिंदगी यही है – सब कुछ एक साथ।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m