Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। बारिश के कारण मैच को चार बार रोकना पड़ा, जिसके बाद मुकाबले को घटाकर 26-26 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रन बनाने होंगे। नए वनडे कप्तान शुभमन गिल भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और नाथन एलिस की गेंद पर केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तानी डेब्यू पर गिल ने रचा इतिहास

भले ही शुभमन गिल का बल्ला पर्थ में शांत रहा, लेकिन उन्होंने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया था। जैसे ही गिल ने पर्थ में बतौर वनडे कप्तान मैदान में कदम रखा, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गिल अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम की अगुवाई करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 26 साल और 41 दिन की उम्र में हासिल की, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने यह कारनामा 26 साल और 279 दिन में किया था। इस सूची में वीरेंद्र सहवाग तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 28 साल और 43 दिन की उम्र में तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी की थी।

बारिश बनी मैच की खलनायक

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आसमान से कई बार बारिश बरसी, जिससे मैच बार-बार बाधित हुआ। कुल चार बार खेल को रोका गया, जिसके चलते ओवरों में भारी कटौती करनी पड़ी। 50 ओवरों के मुकाबले को घटाकर 26-26 ओवर का कर दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 31 रनों का अहम योगदान दिया। टीम के बाकी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहैनमन ने 2-2 विकेट झटके, वहीं नाथन एलिस और मिचेल स्टार्क को 1-1 सफलता मिली।

डकवर्थ-लुइस पद्धति (DLS) के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला। मैच के शेष भाग में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे जीत दर्ज कर पाएंगे या ऑस्ट्रेलिया भारत की कमजोर शुरुआत का फायदा उठाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा, शुबमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H