IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की हालिया सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए और इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे। हालांकि, शुभमन महान डॉन ब्रैडमैन का 88 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
डॉन ब्रैडमैन अब भी शीर्ष पर
1936-37 की एशेज सीरीज में डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे, जो आज भी एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। उस सीरीज में उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था और उनका औसत 90 रहा।
गिल की शानदार बल्लेबाज़ी
शुभमन गिल ने सीरीज में चार शतक जमाए और पूरे सीरीज में उनका औसत 75.40 रहा। हालांकि, वह ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। पहली पारी में 21 और दूसरी में केवल 11 रन ही बना सके। यदि वह इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करते, तो संभवतः ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूट सकता था।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की सूची (टेस्ट सीरीज में)
डॉन ब्रैडमैन – 810 रन (1936/37, इंग्लैंड के खिलाफ)
शुभमन गिल – 754 रन (2025, इंग्लैंड के खिलाफ)
ग्राहम गूच – 752 रन (1990, भारत के खिलाफ)
सुनील गावस्कर – 732 रन (1978/79, वेस्टइंडीज के खिलाफ)
डेविड गॉवर – 732 रन (1985, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
गैरी सोबर्स – 722 रन (1966, इंग्लैंड के खिलाफ)
शुभमन गिल के इस प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े सितारे बनने की पूरी क्षमता रखते हैं। अगर वह ऐसे ही खेलते रहे, तो जल्द ही कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड उनके नाम होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H