स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने निरंतर प्रदर्शन की बदौलत इस वर्ष रनों का अंबार लगाया है. आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) में उनकी बल्लेबाजी का टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने हालिया समय में टीम की सफलता में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गिल की बल्लेबाजी में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी निरंतरता है. वे आगामी एशिया कप और क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कोहली के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है.
गिल के पास कोहली का सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. कोहली ने 53 पारियों में 2,000 वनडे रन पूरे किए थे. वहीं, गिल ने अब तक 27 वनडे मैचों में 1,437 रन बनाए हैं और वह कोहली को पछाड़ सकते हैं. इस वर्ष 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज 19 मैचों में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए थे. कोहली को यहां तक पहुंचने में 24 पारियां लगी थी. एशिया कप के वनडे प्रारूप के एक संस्करण में 34 वर्षीय कोहली ने 2012 में तीन पारियों में 357 रन बनाए थे. इस बार भारत को एशिया कप में 5-6 मैच खेलने हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि गिल इस रिकॉर्ड को पार कर लेंगे.
बता दें कि, गिल की लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है. गिल को पता है कि एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी उन्हें इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप जैसे बड़े मंच पर पर्याप्त आत्मविश्वास देगी. वह वनडे में कोहली का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जमाए थे. गिल ने कई बार तेज पारियां खेलकर अपनी आक्रामकता का परिचय दिया है. ऐसे में वह कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें