Shubman Gill flop big final: शुभमन गिल एक क्लास प्लेयर हैं, इसमें कोई शक नहीं है, उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित भी किया है. वो ही भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने बड़े मैचों में हमेशा निराश किया है. टीम इंडिया के लिए गिल ने अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 6 फाइनल खेले और हर बार निराश किया. उनके आंकड़े हैरान कर रहे हैं.

Shubman Gill flop big final: टीम इंडिया ने हाल में एशिया कप 2025 का खिताब जीता. अब वो घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. 2 अक्टूबर से इस सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे. शुभमन गिल मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर हैं. उनकी क्लासिक तकनीक, तीनों फॉर्मेट में धाक और लगातार रन बनाने की क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बना दिया है. गिल भले ही टीम इंडिया के कप्तान हैं, लेकिन जब-जब बात किसी हाई-स्टेक फाइनल की आती है तो उनका बल्ला खामोश हो जाता है. ऐसा हम नहीं कह रहे, गिल के आंकड़े बता रहे हैं कि ये खिलाड़ी बड़े मैच यानी फाइनल में बार-बार फ्लॉप हुआ है.

शुभमन गिल का क्रिकेट करियर उठाकर देखें तो टीम इंडिया के प्रिंस कहलाने वाले गिल ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 बड़े फाइनल खेले हैं और हर बार निराश किया है. हैरानी की बात यह है कि 8 पारियों में वह कभी भी 40 रन तक नहीं पहुंच पाए. उनका सबसे बड़ा स्कोर सिर्फ 31 रन है, जो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. इन आंकड़ों पर फैंस को भरोसा नहीं हो रहा है. हाल में एशिया कप 2025 के फाइनल में भी गिल महज 10 रन बनाकर आउट हुए थे.

एशिया कप 2025 फाइनल में फिर फेल

दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 का फाइनल हुआ. इस खिताबी जंग में भारत के सामने पाकिस्तान टीम थी. गिल से टीम को उम्मीद थी कि वो फाइनल में कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब टीम इंडिया 147 रन का पीछा कर रही थी तब गिल सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने. उन्हें फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच कराया. गिल ने एशिया कप 2025 के 7 मैचों में 21 की औसत से सिर्फ 127 रन ही बनाए. भले ही टीम इंडिया जीत गई, लेकिन गिल का प्रदर्शन फीका रहा.

फाइनल में शुभमन गिल के आंकड़े

शुभमन गिल के फाइनल में आंकड़े बेहद खराब हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 6 फाइनल की 8 पारियों में सिर्फ 141 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत 16.75, वनडे में 36 और T20I में मात्र 12 का है. गिल WTC के 2 फाइनल खेल चुके हैं, एशिया कप में भी उन्होंने 2 फाइनल खेले. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप का एक-एक फाइनल शामिल है, नीचे देखिए पूरी लिस्ट.

फाइनल में शुभमन गिल का रिकॉर्ड

WTC फाइनल 2021 (vs न्यूजीलैंड)- 28 और 8 रन
WTC फाइनल 2023 (vs ऑस्ट्रेलिया)- 13 और 18 रन
वनडे एशिया कप फाइनल 2023 (vs श्रीलंका)- 27* रन
वनडे विश्व कप फाइनल 2023 (vs ऑस्ट्रेलिया)- 4 रन
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 (vs न्यूजीलैंड)- 31 रन
एशिया कप फाइनल 2025 (vs पाकिस्तान)- 12 रन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H