IND vs ZIM: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका के दौरे पर गई है. टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी. माना जा रह है कि इस सीरीज के लिए रोहित की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया जाएगा. ऐसे में शुभमन गिल को इस सीरीज़ के लिए भारत का कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यूं तो हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करते हैं. वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 इंटरनेशनल में भारत की कमान संभाली है. ऐसे में इस बार शुभमन गिल कप्तान के रूप में दिख सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई किसे कप्तान के रूप में चुनती है. अभी सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान होना बाकी है. इस सीरीज़ में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

जुलाई में खेली जाएगी टी20 सीरीज़

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल:

मैचदिनांकदिनस्थान
106 जुलाईशनिवारहरारे स्पोर्ट्स क्लब
207 जुलाईरविवारहरारे स्पोर्ट्स क्लब
310 जुलाईबुधवारहरारे स्पोर्ट्स क्लब
413 जुलाईशनिवारहरारे स्पोर्ट्स क्लब
514 जुलाईरविवारहरारे स्पोर्ट्स क्लब

इन प्लेयर्स के भी शामिल होने की उम्मीद

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा और रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा जैसे आईपीएल के स्टार्स के शरीक होने की उम्मीद है. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम के साथ यूएसए और वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं, उन्हें भी शामिल किया जा सकता है. उम्मीद है कि इंडियन क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण कुछ अन्य कोचों के साथ टीम के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे.

जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, यश दयाल, खलील अहमद, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, रियान पराग, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H