Sports News. अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस समय गिल की चर्चा विश्व क्रिकेट में खूब हो रही है. IPL के मौजूदा सत्र में युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी निरंतरता और आक्रामक रवैये से विपक्षी खेमे में खौफ पैदा किया है. भारतीय टीम के युवा सनसनी का बल्ला इस IPL में आग उगल रहा है. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दूसरे क्वॉलीफायर में 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी दी.
बता दें कि, गिल का 129 रन IPL में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उनसे आगे केएल राहुल का नाम आता है जिन्होंने नाबाद 132 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और कप्तान ऋषभ पंत हैं जिनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रन है. गिल आईपीएल प्लेऑफ (IPL playoff) में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (122) के नाम पर दर्ज था. सहवाग ने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह पारी खेली थी. तीसरे नंबर पर शेन वाटसन है और उन्होंने नाबाद 117 रन बनाए थे.
गिल ने दूसरे क्वॉलीफायर में 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. IPL playoff में गेंदों के हिसाब से लगाया गया यह सबसे तेज शतक रहा. उनके पहले ऋद्धिमान साहा ने 2014 के फाइनल और 2022 में रजत पाटीदार ने भी 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. आईपीएल 2023 में गिल का यह तीसरा शतक रहा. एक सीजन में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले 2016 में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए चार और 2022 में जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चार शतक जड़े थे.
इसके अलावा गिल बतौर भारतीय बल्लेबाज टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में कोहली का नाम शीर्ष पर आता है जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में आठ शतक लगाए हैं. उनके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल का नंबर आता है जिन्होंने 6-6 शतक लगाए हैं. साथ ही आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले गिल 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस सीजन गिल के पास ऑरेंज कैप भी आ गई है. अब तक उन्होंने 16 मैचों में वह 60.79 की शानदार औसत और 156.43 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 851 रन बनाए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें