IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। गुवाहाटी में 22 नवंबर से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई जल्द ही तीन मैचों की होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। चयन समिति की बैठक 23 नवंबर तक होने की संभावना है और माना जा रहा है कि वनडे टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल पर संशय
भारत के नियमित वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वे मैदान से बाहर हो गए। मेडिकल टीम उनकी चोट की गंभीरता का मूल्यांकन कर रही है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि गिल शायद दूसरा टेस्ट भी न खेल पाएं।

बीसीसीआई गिल को लेकर बेहद सतर्क है और लंबे समय को ध्यान में रखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि गिल का वनडे सीरीज से बाहर होना भी काफी हद तक तय माना जा रहा है। आधिकारिक घोषणा हालांकि अभी बाकी है।
वनडे सीरीज के लिए कप्तान कौन?
गिल के संभावित बाहर होने से चयनकर्ताओं के सामने नया कप्तान चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे, लेकिन बीसीसीआई एक बार फिर उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी देगी—ऐसा माना नहीं जा रहा।
पिछली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर उपकप्तान थे, लेकिन वे भी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं और उनकी उपलब्धता पर प्रश्नचिह्न बना हुआ है।
ऐसे में कप्तानी की दौड़ दो नामों के बीच सिमटती दिख रही है:
1. केएल राहुल
अनुभवी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर, पहले भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। स्थिर स्वभाव और रणनीतिक सोच के कारण राहुल चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं।
2. ऋषभ पंत
टी20 विश्व कप के बाद शानदार फॉर्म में लौटे पंत को बीसीसीआई भविष्य का बड़ा निवेश मानता है। आक्रामक सोच और ऊर्जा से भरे पंत को भी कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
दोनों में से किसी एक को कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने की संभावना मजबूत है।
23 नवंबर को हो सकती है टीम की घोषणा
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, वनडे टीम की घोषणा 23 नवंबर की शाम तक की जा सकती है। टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, ऐसे में टीम चयन के लिए समय कम है और चयन समिति हर पहलू पर तेजी से मंथन कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

