Sports News. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सैंकड़ा जमाया. इसके साथ ही गिल एक कैलेंडर वर्ष में क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय ओपनर और ओवरऑल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में सुरेश रैना (2010), केएल राहुल (2016) और रोहित शर्मा (2017) का नाम शामिल है.

गिल ने 23 वर्ष की आयु में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शनिवार को वह 23 वर्ष और 184 दिन के हो गए. उन्होंने अब तक सात अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की बराबरी की. 23 वर्ष की उम्र में सचिन तेंदुलकर 22 शतक लगा चुके थे. वहीं, इस आयु में पूर्व भारतीय कप्तान और गिल के साथी खिलाड़ी विराट कोहली के नाम 15 शतक थे.

शुभमन गिल

दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल इस वर्ष अब तक सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सैंकड़ा लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 2023 में अब तक पांच बार शतकीय पारी खेल चुके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं. उन्होंने अब तक 3 शतक जमाए हैं. इसके अलावा पांच बल्लेबाजों ने 2023 में अब तक 2-2 शतक बनाए हैं. इसमें रोहित शर्मा, कोहली, उस्मान ख्वाजा, तेम्बा बावुमा, जेसन रॉय और डेविड मलान का समावेश है. गिल पिछले 90 दिनों में छह बार शतकीय पारी खेल चुके हैं. इस वर्ष उन्होंने अब तक पांच शतक बनाए हैं.