स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने भी कमाल का खेल दिखाया, जब मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ आउट ऑफ फॉर्म थे तो शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए टीम में शामिल किया गया और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शुभमन गिल ने अपना टेस्ट डेब्यू तो किया ही साथ ही सीरीज में तीन टेस्ट उन्होंने खेले, जहां उन्होंने 6 पारियों में 259 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे इस दौरान 91 रन की कमाल की पारी भी शामिल है जो उन्होंने गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बनाए थे।
गाबा की पिच पर शुभमन गिल ने दूसरी पारी में जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का सामना करते हुए टीम इंडिया की जीत की नींव रखी जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है और अब उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी इस कमाल की बल्लेबाजी का राज खोला है।
शुभमन गिल ने एक अखबार के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि युवी पाजी के साथ आईपीएल से पहले किया गया कैंप उनके लिए काफी अहम रहा, इस कैंप के दौरान उन्होंने मुझे चिन म्यूजिक को किस तरह से फेस करना है उसके लिए तैयार किया।
गिल ने आगे कहा कि युवराज सिंह उन्हें अलग अलग एंगल से 100 से ज्यादा शॉर्ट पिच गेंदें फेंकते थे और इससे मुझे काफी मदद मिली, भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करना मेरे लिए एक बड़ी बात है, मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन हर पारी के बाद मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आता गया, ब्रिसबेन में शतक पूरा नहीं कर पाने का मलला तो शुभमन को है उन्होने कहा कि ये एक बड़ी एचीवमेंट हो सकती थी क्योंकि मैं सेट हो चुका था लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।