रायपुर- राज्य शासन ने सचिव स्तरीय अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किए हैं. इस फेरबदल में 22 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमेन से मुक्त करते हुए सरकार ने उन्हें आबकारी और वाणिज्य कर की जिम्मेदारी सौंपी है. उनकी अन्य जिम्मेदारियां यथावत रहेंगी.

वहीं आलोक शुक्ला को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. इसके साथ-साथ वे माशिम और व्यापम के चेयरमेन भी होंगे. सिद्धार्थ कोमल परदेसी को संस्कृति विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें पीडब्यूडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ वह सड़क विकास निगम के एमडी भी होंगे. परदेसी खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे. अन्बलगन पी को संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है.

देखें किन्हें क्या जिम्मेदारी दी गई-

संगीता पी- सचिव- वाणिज्य कर पंजीयन (अतिरिक्त प्रभार)

ए के टोप्पो- मेंबर, रेवेन्यू बोर्ड- बिलासपुर

प्रसन्ना आर- सचिव, सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी

धनंजय देवांगन- सचिव- कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं

मुकेश बंसल- कमिश्नर- ट्राइबल ( अतिरिक्त प्रभार)

सुबोध सिंह- सचिव, पीएचई

डीडी सिंह- सचिव, जीएडी, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं जनसंपर्क

रीता शांडिल्य- सचिव- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

एस प्रकाश- विशेष सचिव- पंचायत

समीर विश्नोई- सीईओ- चिप्स

अनुराग पांडेय- संयुक्त सचिव- वाणिज्य एवं उद्योग ( अतिरिक्त प्रभार)

धर्मेंश साहू- मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

रमेश कुमार शर्मा- कमिश्नर- वाणिज्य कर

जितेंद्र कुमार शुक्ला- संचालक, लोक शिक्षण

इफ्फत आरा- एमडी, पाठ्य पुस्तक निगम

रणबीर शर्मा- उप सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग

दिव्या उमेश मिश्रा- उप सचिव, पीएचई

डी राहुल वेंकट- उप सचिव, संस्कृति विभाग (अतिरिक्त प्रभार)

देखे आदेश की काॅपी-