रायपुर। छत्तीसगढ़ में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर मुहर लगी है. प्रदेश में मंत्रियों के विभागों में फेरबदल का अधिसूचना जारी कर दिया गया है. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग दिया गया है. ताम्रध्वज साहू को कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. रविंद्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को ST-SC, OBC और अल्पसंख्यक विभाग का मंत्री बनाया गया है. इस फेरबदल की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित हो गई है.

बता दें कि, मोहन मरकाम को आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग मिला है. वहीं उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को मिला ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य और यांत्रिकी, चिकित्सा शिक्षा एवं बीस सूत्रीय क्रियान्वयन और वाणिज्यकर (जीएसटी) विभाग दिया गया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को गृह जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, पर्यटन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मिला है. रविन्द्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट स्कूल शिक्षा सहकारिता विभाग दिया गया है.

इससे पहले ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री बघेल के पास था. जिसे अब उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को दिया गया है. वहीं कृषि विभाग रविंद्र चौबे के पास था. जिसे अब ताम्रध्वज साहू को दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया. फिर मोहन मरकाम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया. मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ की कमान सौंपी गई है. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसी बीच छत्तीसगढ़ के तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है.

भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव!, सिंहदेव को ऊर्जा, ताम्रध्वज को कृषि, जानिए चौबे और मरकाम को क्या मिला?

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें