Shukra Gochar 2024: दिसंबर, 2024 से शुक्र शनि की राशि कुंभ में गोचर क​रेगा. यह साल शुक्र का आखिरी गोचर होगा. साल 2025 के ग्रह गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह 12 बार राशि परिवर्तन करेगा. नवग्रहों में शुक्र ग्रह का विशेष महत्व है. शुक्र देव को धन, वैवाहिक सुख, ऐश्वर्य, सौंदर्य, आनंद, कला, संगीत और फैशन, डिजाइनिंग आदि का दाता माना जाता है, जो किसी एक राशि में 26 दिनों तक रहते हैं. शुक्र के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ा है. इस अवधि में शुक्र किसी एक नक्षत्र में केवल 11 दिनों तक ही रहता है. आइए जानते हैं साल 2025 में शुक्र ग्रह की परिक्रमा कब होगी.

जनवरी

शुक्र 4 जनवरी और 17 जनवरी 2025 को मीन राशि में गोचर करेंगे.

फ़रवरी

1 फरवरी 2025 को शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करेगा. इस महीने शुक्र अपनी राशि नहीं बदलेंगे.

मार्च

शुक्र 29 मार्च 2025 को रात्रि 11:01 बजे मीन राशि में गोचर करेगा.

अप्रैल

1 अप्रैल और 26 अप्रैल 2025 को शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करेगा.

मई

शुक्र 31 मई 2025 को प्रातः 11:42 बजे मेष राशि में प्रवेश करेगा.

जून

29 जून 2025 को दोपहर 02:17 बजे शुक्र नक्षत्र परिवर्तन के बाद वृषभ राशि में गोचर करेगा.

जुलाई

शुक्र 26 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजकर 2 मिनट से मिथुन राशि में गोचर करेगा.

अगस्त

21 अगस्त 2025 को शुक्र रात्रि 1 बजकर 25 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेगा.

सितंबर

शुक्र 15 सितंबर 2025 को 12 बजकर 23 मिनट से सिंह राशि में प्रवेश करेगा.

अक्टूबर

9 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:55 बजे कन्या राशि में गोचर करेगा.

नवंबर

2 नवंबर 2025 को दोपहर 1:21 बजे तुला राशि में गोचर करेगा. 2 नवंबर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.

दिसंबर (Shukra Gochar 2024)

शुक्र 20 दिसंबर 2025, धनु राशि में गोचर करेगा.