Shukrawar Upay : हिंदू मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर पर माता लक्ष्मी की कृपा रहती है, वहां कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. वहीं जाने-अनजाने हम कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिस कारण माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इसलिए अपने घर में सुख-संपत्ति और खुशियां बनाए रखने के लिए शुक्रवार को ये उपाय करें.

श्रीयंत्र

शुक्रवार के दिन अगर आप अपने घर के पूजा स्थल में श्रीयंत्र स्थापित कर देते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है. हालांकि श्रीयंत्र की स्थापना आपको विधिवत रूप से करनी चाहिए। यंत्र स्थापना अगर आप किसी योग्य पंडित से करवाएं तो ज्यादा शुभ रहता है. श्रीयंत्र के प्रभाव से आपके घर में खुशियां आती हैं और पैसों से जुड़ी सारी परेशानियों का अंत हो जाता है.

घर में लाएं पिरामिड

वास्तु शास्त्र में पिरामिड को बहुत शुभ माना जाता है. शुक्रवार के दिन आप क्रिस्टल या धातु का पिरामिड घर में स्थापित कर सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार पिरामिड को घर में लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. पिरामिड के प्रभाव से आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है और आपके संचित धन में भी वृद्धि होने लगती है.

घर में लाएं धातु का कछुआ

शुक्रवार के दिन अगर आप घर में एक धातु का कुछआ लाएं और उसको उत्तर या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थापित कर दें तो सौभाग्य में वृद्धि होती है. धातु का कछुआ घर में रखने से कई शुभ परिणाम आपको जीवन में मिल सकते हैं. बच्चों की अच्छी सेहत और शिक्षा में सफलता के लिए भी धातु का कछुआ शुभ माना जाता है.

पश्चिम दिशा का फर्श

वास्तु के अनुसार अगर आप पश्चिम दिशा वाले कमरे में सफेद रंग का फर्श लगा देते हैं तो आपके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती है दिन-ब-दिन आपके धन में इजाफा होने लगता है। इस दिशा के फर्श पर आपको ज्यादा कारीगरी का काम भी नहीं करना चाहिए, जीतना फर्श स्वेत और स्पष्ट रहेगा उतना ही धन आपके जीवन में आएगा.

माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं इस दिशा में

वास्तु के अनुसार माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर आपको उत्तर दिशा में लगानी चाहिए. इस दिशा में माता लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करने से जीवन में बरकत आती है. बस इतना ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी की तस्वीर बैठे हुए हो. माता की खड़ी तस्वीर घर में लगाना शुभ नहीं होता, ऐसी तस्वीर लगाने से धन ज्यादा दिन तक आपके पास नहीं टिकता.