स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस का असर धीरे धीरे पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, और इससे पहले सावधानी ही इसका बचाव है जिसे लेकर हर देश अपनी अपनी तरफ कोशिश कर रहा है.

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है कि भारत की इस बैडमिंटन स्टार ने अपनी जान जोखिम में डालकर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया था.

दरअसल भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पीवी सिंधू को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन पीवी सिंधू ने खेलने का फैसला किया था.

11 मार्च को जब यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया गया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिए गए थे।  इसके बाद साथ ही सभी भारतीयों को इफेक्टेड देशों से वापस लौटने के लिए कहा गया था.

इंग्लैंड  कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। लेकिन सिंधू ने खेलने का फैसला किया था इसका खुलासा करते हुए उनके पिता पीवी रमन्ना ने कहा 11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया उसके अगले दिन सुबह पुलेला गोपीचंद ने हमसे कहा था कि मैच नहीं खेलते हैं और वापस जाते हैं क्य़ा ख्याल है. लेकिन हमने खेलने का फैसला किया था क्योंकि हम पहले से वाला था। और सिंधू क्वार्टर फाइनल में हार गईं.

पीवी रमन्ना ने कहा है कि इंग्लैंड  में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पिया, सिंधू और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है हम किसी से मिल नहीं रहे हैं, मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम दोनों उससे भी नहीं मिल रहे हैं, सिंधू छत पर ही कसरत करती हैं और घर के पास ही जॉगिंग कर लेती हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर लगातार  सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है और जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन पर विशेष नजर रखी जा रही है, और जो लोग विदेश से लौट रहे हैं उन्हें तो 14 दिन तक होम आइसोलेशन की भी सलाह दी जा रही है.