चंडीगढ़. शहर में सुखना लेक Sukhna Lake पर वीकेंड के दौरान वाहनों की लंबे कतारें लग जाती है और साथ ही लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह ढूंढ़ने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन समस्या के समाधान के लिए सुखना लेक के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही हैं।
इसे लेकर पुलिस विभाग के साथ मिलकर योजना तैयार की जा रही है, जिसका जल्द ही ड्राफ्ट जारी करके लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे, जिसके बाद ही योजना को लागू किया जाएगा। योजना के अनुसार वीकेंड पर सुखना लेक पर पार्किंग की काफी समस्या होती हैं। यही कारण है कि पुलिस विभाग की तरफ से शहर में खाली पड़े पार्किंग स्थलों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही हैं।
जैसे शनिवार व रविवार को यू.टी. सचिवालय व लेक के जनदीक अन्य सरकारी बिल्डिंगों के पास पार्किंगें भी खाली रहती है। लोगों को इन जगहों पर अपने पार्क पार्किंग करने की सुविधा दी जा सकती हैं और यहां से शटल बस सेवा चलाई जाएगी, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सुखना लेक पर पहुंच सकें। साथ ही लेक पर वाहनों की लंबी कतारें भी न लगे। इस संबंध में गृह सचिव नितिन यादव ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से वीकेंड पर खाली पार्किंग स्थलों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद ही इसके ड्राफ्ट को लोगों के बीच रखा जाएगा। सभी सुझावों को शामिल करने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।
- बिना फौज की पार्टी बन गई बसपा: उपचुनाव से पहले ही रेस से बाहर, आखिर क्यों?
- Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने दिया बड़ा झटका, जमीन पट्टा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव; 8 गुना महंगा हुआ शुल्क, 500 रुपये वाली योजना खत्म
- Shakib Al Hasan: संन्यास से पहले ही नई मुसीबत में घिरे शाकिब अल हसन, 18 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
- Rising Rajasthan Summit: जोधपुर में 17,350 करोड़ का निवेश, 60 हजार नए रोजगार के अवसर
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अपना MP अव्वलः 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को 1769.16 करोड़ का ऋण हुआ उपलब्ध, डिजिटल लेन देन से 21 करोड़ का कैशबैक