चंडीगढ़. शहर में सुखना लेक Sukhna Lake पर वीकेंड के दौरान वाहनों की लंबे कतारें लग जाती है और साथ ही लोगों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह ढूंढ़ने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन समस्या के समाधान के लिए सुखना लेक के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही हैं।
इसे लेकर पुलिस विभाग के साथ मिलकर योजना तैयार की जा रही है, जिसका जल्द ही ड्राफ्ट जारी करके लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे, जिसके बाद ही योजना को लागू किया जाएगा। योजना के अनुसार वीकेंड पर सुखना लेक पर पार्किंग की काफी समस्या होती हैं। यही कारण है कि पुलिस विभाग की तरफ से शहर में खाली पड़े पार्किंग स्थलों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही हैं।
जैसे शनिवार व रविवार को यू.टी. सचिवालय व लेक के जनदीक अन्य सरकारी बिल्डिंगों के पास पार्किंगें भी खाली रहती है। लोगों को इन जगहों पर अपने पार्क पार्किंग करने की सुविधा दी जा सकती हैं और यहां से शटल बस सेवा चलाई जाएगी, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सुखना लेक पर पहुंच सकें। साथ ही लेक पर वाहनों की लंबी कतारें भी न लगे। इस संबंध में गृह सचिव नितिन यादव ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से वीकेंड पर खाली पार्किंग स्थलों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद ही इसके ड्राफ्ट को लोगों के बीच रखा जाएगा। सभी सुझावों को शामिल करने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।
- खून से लाल हुई काली सड़कः ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दादा-पोते को मारी ठोकर, मंजर देख सहम उठे लोग, 1 की मौत
- Bihar News: मोतिहारी में पुलिस ने उखाड़ दिया दरवाजा, फिर…
- ‘धार्मिक कट्टरता से देश को बांट रहे…,’ गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्र के नाम संदेश में लगाए कई आरोप
- दिग्विजय सिंह का विवादित बयान: ‘नेहरू का संविधान जला दिया, हम भारतीय संविधान बचाना चाहते हैं’
- निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…