Shweta Tiwari Second Divorce: मुंबई. श्वेता तिवारी का पहला सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (2001) था, जो सुपरहिट रहा था, उस दौर में श्वेता ने प्रेरणा के किरदार में घर-घर में पहचान बनाई और आज भी बहुत से लोग उसी नाम से उसे जानते हैं. इस सीरियल में आने से पहले ही श्वेता ने शादी कर ली थी और एक बेटी की मां भी बन गई थी. फिर पहली शादी टूटी और दूसरी शादी हुई, उसमें भी तलाक हुआ. उम्र के इस पड़ाव पर आकर श्वेता का रोमांस के बारे में क्या ख्याल है, इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया.
Also Read This: महाराष्ट्रीयन संस्कृति को पर्दे पर उतारेंगी Shraddha Kapoor, निभाएंगी लावणी नृत्यांगना का किरदार

Shweta Tiwari Divorce
श्वेता ने कहा कि उसने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है, लेकिन आज वह खुश है और बच्चों के साथ अच्छी लाइफ जी रही है. श्वेता से पूछा गया था कि उसने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है, उसके बाद क्या प्यार की परिभाषा उसकी जिंदगी में बदल गई है, इस पर उनका कहना था, ‘नहीं, प्यार को लेकर कुछ नहीं बदला, बस रिलेशनशिप को लेकर बदल गया है. प्यार तो मां-पिता, बच्चों और दोस्तों से हो ही जाता है, लेकिन रिलेशनशिप तो आप हर किसी से नहीं बना पाते. मेरी लाइफ में जो भी हुआ है, उसके बाद रिश्ते पर विश्वास करना मैंने छोड़ दिया है. मेरे जो खास दोस्त हैं, मैं उनके लिए हर समय मुश्किल में खड़ी हूं, लेकिन अब मैं किसी पर आसानी से विश्वास कर लूं ऐसा नहीं होता.’
Shweta Tiwari Second Divorce. ‘अगर आप रिलेशनशिप में रोमांस की बात करते हैं तो उसके बारे में मैं सोचती ही नहीं हूं, अब तो मैं बुक भी पढ़ती हूं और रोमांस का पार्ट आता है तो उसे स्किप कर देती हूं. अगर कुछ देखती भी हूं तो सोचती हूं कि क्या ही चल रहा है.’
श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी 2007 में अलग हो गए थे और 2012 में उन्हें तलाक हुआ था, श्वेता ने घरेलू हिंसा और शराब की लत का हवाला देते हुए तलाक के लिए अर्जी दी थी.
Also Read This: Two Much With Kajol and Twinkle का ट्रेलर रिलीज, 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रिम …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें