शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के समता कॉलोनी में रविवार को श्याम प्रभू खाटू वाले का अठारहवां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. यह महोत्सव रामनाथ भवन में तीन दिनों तक मनाया गया. इसमें लौकिक श्रृंगार, विशाल भजनामृत, अखंड ज्योति, श्याम रसोई, इतर वर्षा के अलावा जीवंत झांकियों की प्रस्तुति दी गई.
इस महोत्सव में देशभर के ख्याति प्राप्त भजन गायक श्याम बाबा के दरबार में अपना भजन गायन किये. साथ ही दिनभर विशाल आम भंडारा रखा गया था. जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने भोजन किया. महोत्सव में श्याम मंदिर ट्रस्ट कमेटी खाटू धाम के महंत मोहन दास जी महाराज भाई शामिल हुए.
शाम को हुई जीवंत झांकी की प्रस्तुति
पहले दिन सुबह दुग्धाभिषेक और शाम को श्याम नाम की मेहंदी से शुरुआत की गई. दूसरे दिन भजन कीर्तन श्याम बाबा का श्रृंगार आरती ज्योत रखी गई. तीसरे दिन भजन संध्या के साथ जीवंत झांकी और 10 हजार लोगों को भंडारा कराया गया. इन तीन दिनों तक श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही.
बता दें कि श्याम महोत्सव का स्वराज एक्सप्रेस व लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर था. सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हर साल के दिसंबर महीने में यह उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.