रायपुर । पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज जशपुर जिले के बगीचा थाना में पदस्थ एसआई महेश साहू एवं आरक्षक अतिश मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों को शिकायतकर्ता धरमदास से 50 हजार रूपये जबरदस्ती लेने के आरोप में निलंबित किया है। आवेदक धरमदास जो पेशे से हेण्डपंप मिस्त्री है, ने पुलिस महानिदेशक को शिकायत पत्र भेज कर बताया था कि एक मोटर सायकिल सवार शिक्षक ने उसे टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था। इसके बाद शिक्षक ने उसे ईलाज हेतु 60 हजार रूपये दिये। उक्त जानकारी दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को लग गई जिसके बाद उन्होंने धरमदास से 50 हजार रूपये धमकी देते हुए ले लिए।
आवेदक की शिकायत की जांच की उपरांत के बाद पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के जांच प्रतिवेदन से एसआई श्री महेश साहू एवं आरक्षक अतिश मिंज के विरूद्ध 50 हजार रूपये लेकर भ्रष्टाचार का आरोप प्रमाणित होना पाया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों को पद का दुरूपयोग करते हुए आवेदक से विधिक आय से अतिरिक्त अवैध रूप से 50 हजार रूपये प्राप्त किये गये।
दोनों आरोपियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय रक्षित केन्द्र जशपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों को नियम अनुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।