दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। करेली पुलिस ने अज्ञात मृत व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार किया। जिससे पुलिस की खूब प्रशंसा हो रही है।

दरअसल, करेली थाना अंतर्गत भूत पिपरिया गांव के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था, जिसकी सूचना करेली पुलिस को मिली। जिसके बाद एसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव वाहन से शव को करेली शासकीय अस्पताल लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन इस दौरान नगर पालिका करेली की स्वीपर की टीम इस अनजान व्यक्ति के अंतिम संस्कार करने से पहले ही मौके से रफूचक्कर हो गई। पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों को फोन लगाकर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नगरपालिका से कोई जिम्मेदार इस अनजान व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आया। वहीं शाम ढलते देख एसआई और उनकी टीम ने कब्र खोदकर उसका अंतिम संस्कार किया है।

BIG BREAKING: Kaali Controversial Poster पर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर जारी हुआ आदेश

अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी हैं। बहरहाल पुलिस ने तो मानवता दिखा दी, लेकिन अब नगरपालिका करेली के उन जिम्मेदारों पर अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे, जिससे इस तरह की जिम्मेदारियों से दोबारा वो लोग मुंह न मोड़ पाए। अब यह देखने की बात होगी।

पुलिसकर्मी की फाड़ी वर्दी: रात में हंगामा कर रहे युवकों को ACP ने घर जाने को कहा, तो कर दी अभद्रता, गाड़ी में की तोड़फोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus