![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. अमृतसर के ग्रामीण थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. एसआई पर आरोप है कि उसने पंजाब की रहने वाली एक युवती से पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती गर्भवती हो गई तो निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवाया.
गर्भपात ठीक से न होने के कारण युवती के पेट में संक्रमण फैल गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. अब उसका इलाज पीजीआई में चल रहा है. पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर अधिवक्ता की ओर से दी गई शिकायत पर एसआई गगनदीप सिंह के खिलाफ सेक्टर- 36 थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है. आरोप के मुताबिक, एसआई गगनदीप ने वर्ष 2022 मैं सोशल मीडिया पर युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. पहले पीड़िता रिक्वेस्ट रिजेक्ट करती रही लेकिन बाद में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/rape-1024x576.jpg)
गगनदीप शादीशुदा था लेकिन उसने यह बात पीड़िता से छिपाए रखी. जून 2023 में एसआई युवती को चंडीगढ़ सेक्टर-52 के पास कजहेड़ी गांव के एक होटल में कई बार ले गया और शारीरिक संबंध बनाए. करीब दो महीने पहले युवती गर्भवती हो गई तो यह बात एसआई को बताई. आरोपी एसआई उसे गुरदासपुर (पंजाब) के बटाला में निजी अस्पताल में लेकर गया और उसका गर्भपात करवा दिया.
- 14 February 2025 Ka Panchang : शुक्रवार को बन रहा है सुकर्मा योग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय …
- राजधानी में डकैती का खुलासा : पीड़ित की बहन निकली मास्टरमाइंड, ACCU की 10 टीम ने आधा दर्जन जिलों में मारी रेड, 10 आरोपी गिरफ्तार
- 38th National Games : सीएम धामी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल, जरुरतों को समझा, सहायता का दिया आश्वासन
- छत्तीसगढ़ में बढ़ते सायबर क्राइम से हाई कोर्ट चिंतित, केंद्र सरकार को दिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य विशेषज्ञ नियुक्त करने के निर्देश
- खून से सनी सड़कः 2 अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की बिछ गई लाश, जानिए कब, कैसे, किसकी गई जान…