
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की एसआई नैना कंवल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आईजी इंटेलिजेंस द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि नैना कैनवाल को हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास अवैध हथियार मिले थे। साथ ही नैना पर अपहरण का भी आरोप है।
बता दें कि राजस्थान पुलिस की प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नैना रोहतक में कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही हैं। नैना ने सनसिटी हाइट्स में किराए से मकान ले रखा है। 2021 में को दिल्ली के उत्तम नगर के पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ के अपहरण मामले में दिल्ली के मोहन गार्डन की पुलिस ने नैना के फ्लैट में भी दबिश दी।
इस दौरान नैना के पास से दो पिस्टल बरामद हुई। जिसका लाइसेंस उनके पासन नहीं था। बता दें कि नैना का चयन स्पोर्ट्स कोटे से 2022 में हुआ है। साल 2011 से नैना ने कुश्ती खेलना शुरू किया था। खेल के दौरान वे सात बार भारत केसरी भी रह चुकी हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड ले गई पुलिस, रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग कराने का आरोप
- देख लिया तो आपकी सांसें थम जाएगी! तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन से लटका युवक, कुछ दूरी पर उतरने के चक्कर में गिर पड़ा, फिर…
- होली के बाद शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी