SI Paper Leak Case: राजस्थान में SI पेपर लीक केस की सुनवाई लगातार हाईकोर्ट में जारी है। ताजा सुनवाई 17 जुलाई को जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ में हुई, जिसमें कई अहम सवाल उठाए गए खासकर SOG की भूमिका और सरकारी प्रेस बनाम निजी प्रेस को लेकर।

सरकार चाहती थी मीडिया चुप रहे, कोर्ट ने कहा- नहीं
सरकार ने इस मामले की मीडिया कवरेज पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट से रिपोर्टिंग पर रोक की मांग की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने यह मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने साफ कहा ये मामला जनहित से जुड़ा है, इसलिए मीडिया को रोका नहीं जा सकता।
SOG की भूमिका पर कोर्ट का सीधा सवाल
कोर्ट ने SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। पहले SOG ने कहा था कि वह भर्ती में सही-गलत की पहचान नहीं कर सकती। अब वही एजेंसी कह रही है कि दोषियों को चिन्हित कर सकती है। कोर्ट ने यह भी पूछा कि क्या SI भर्ती रद्द करने की सिफारिश सरकार की मंजूरी के बिना की गई?
सिर्फ 50 फेल, फिर पूरी भर्ती रद्द क्यों?
वरिष्ठ अधिवक्ता ए.के. शर्मा ने दलील दी कि 19 मार्च 2024 को SOG ने अचानक ट्रेनी SI का टेस्ट लिया था, जिसमें सिर्फ 50 अभ्यर्थी फेल हुए। सवाल उठता है अगर इतने कम लोग फेल हुए, तो पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द करना क्या वाजिब है?
पेपर की प्रिंटिंग भी जांच के घेरे में
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह जानना चाहा कि SI परीक्षा का पेपर सरकारी प्रेस में छपा था या निजी में। इस पर RPSC की ओर से वकील मिर्जा फैज़ल बेग ने बताया कि पेपर एक निजी प्रेस में छपवाया गया था, जिसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित बताया गया।
अब इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार, 22 जुलाई को होगी। सभी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कोर्ट अगली बार क्या रुख अपनाता है और क्या सरकार या SOG कोई नया जवाब लेकर आती है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News : CM साय होंगे कैबिनेट बैठक में शामिल… रेत खदानों की आज से शुरू होगी ई-नीलामी… छत्तीसगढ़ दौर पर आज आएंगे विजय जांगिड़… कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष का होगा चयन… पढ़ें और भी खबरें
- गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में बिगड़ी यात्री की तबीयतः समय पर इलाज नहीं मिलने से तोड़ा दम
- National Morning News Brief: ट्रंप का यू-टर्न; भारतीय कंपनियों को बड़ी राहत, दिवाली–छठ पर रेलवे का तोहफा,14000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी, खालिस्तानियों पर ऐक्शन लें, लोकतंत्र में कट्टरपंथ की जगह नहीं, गाजा में जल्द थमेगा युद्ध, रिहा होंगे बंधक
- शहडोल में वन्यजीवों का डबल खतरा: एक ओर हाथियों का तांडव, दूसरी तरफ भालू का उत्पात, दहशत में घर छोड़कर भाग रहे ग्रामीण
- 3 साल की सजा के खिलाफ 23 साल तक लड़ा मुकदमा, अब हाईकोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, सरपंच ने पटवारी पर लगाया था वसूली का आरोप…